आजादी अमृत महोत्सव की श्रृंखला में बिरोहड़ गांव स्थित राजकीय महाविद्यालय में रेड रिबन क्लब और यूथ रेडक्रॉस के तत्वावधान में भारतीय रेडक्रॉस सोसाइटी, हरियाणा ओर से संचालित राष्ट्रीय युवा दिवस पखवाड़ा के अंतर्गत एचआईवी व एड्स विषय पर पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता का आयोजन करवाया गया। जिसमें नेहा अव्वल रही। रेड रिबन क्लब और यूथ रेड क्रॉस के संयोजक डॉ अमरदीप ने कहा इसमें विद्यार्थियों ने एचआईवी व एड्स से बचाव एवं इसकी भयानक त्रासदी के संबंध में पोस्टर बनाए । रेडक्रॉस सदस्य मंजू कुमारी ने प्रतियोगिता के सफल संचालन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हुए कहा कि इन बीमारियों के बारे में समाज में बातचीत कम करते हैं। जिसके कारण इसके प्रति उदासीनता रहती है जो बाद में घातक बन जाती है। निर्णायक मंडल की भूमिका प्रोफेसर डॉ नरेंद्र सिंह, पवन कुमार और जितेंद्र ने निभाई।
