Event Detail | Events & Activities | Azadi Ka Amrit Mahotsav, Ministry of Culture, Government of India

Event Detail

Go To Event List

आजादी के अमृत महोत्सव के तहत जल संरक्षण पर कार्यशाला आयोजित हुई

Haryana

January 23, 2023

आजादी के अमृत महोत्सव के तहत सोमवार को गांव  बागनवाला में स्थित ग्राम सचिवालय  में सिंचाई एवं जल संसाधन विभाग के अंतर्गत अटल भू जल योजना को लेकर एक दिवसीय क्षमता संवर्धन प्रशिक्षण एवं कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का आयोजन सरपंच वीरेन्द्र सिंह की अध्यक्षता में आयोजित किया गया। कार्यक्रम में डीआईपी टीम  से आए कोऑर्डिनेटर संजय कुमार ने विशेष  रूप से शिरकत की। कार्यक्रम में युवा मित्र एनजीओ की प्रशिक्षक अनिता दलाल ने प्रोजेक्ट के माध्यम से   उपस्थित लोगों को समझाया।उन्होंने बताया कि पृथ्वी पर पीने योग्य जल बहुत कम मात्रा में है। हम सबको मिलकर जल संरक्षण की मुहिम को चलाना होगा।उन्होंने कहा कि भूमिगत जल प्रतिदिन उत्तरोत्तर गिरता जा रहा है और उसकी गुणवत्ता भी खराब होती जा रही है। अत: हमें वर्षा जल संग्रहण को बढ़ावा देना होगा। उन्होंने बताया कि ग्रामीण क्षेत्रों के जोहड़ों का नवीनीकरण व नव निर्माण इस योजना से किया जा सकता है। उन्होंने  प्रोजेक्ट पर गांव की वाटर टेस्टिंग की रिपोर्ट भी दिखाई। जिसमें पानी की घटती गुणवत्ता दर्शाई गई। कार्यक्रम के अंत में कोऑर्डिनेटर संजय कुमार  ने उपस्थित लोगों को जल संरक्षण की शपथ दिलवाई। 
इस अवसर पर गांव के सरपंच वीरेंद्र सिंह ने बताया कि  गांव जल संरक्षण को लेकर गंभीर है। गांव में पंचायत समय-समय पर जल संरक्षण को लेकर मुहिम चलाती है। उन्होंने बताया कि पंचायत व ग्रामीणों का  सरकार की अटल भू जल योजना के क्रियान्वयन को लेकर सकारात्मक रवैया है। प्रशिक्षण कार्यक्रम के उपरांत महिलाओं ने कहा कि वे जल की गंभीरता को समझ गई हैं। अब वे कभी भी पानी का अपव्यय नहीं करेंगे। इस अवसर पर जागरूकता रैली भी निकाली गई।

b0da7d36-d353-4134-b44e-ed6592462943_IMG-20230123-WA0366.jpg (617×300)

Top