Event Detail | Events & Activities | Azadi Ka Amrit Mahotsav, Ministry of Culture, Government of India

Event Detail

Go To Event List

आजादी के अमृत महोत्सव की श्रृंखला में युथ रैडक्रॉस द्वारा हुआ रक्तदान शिविर का आयोजन

Haryana

December 08, 2022

आज़ादी के अमृत महोत्सव की श्रृंखला के अंतर्गत  डॉ. भीमराव अंबेडकर राजकीय महाविद्यालय में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का आयोजन राष्ट्रीय सेवा योजना, यूथ रैडक्रॉस और एचडीएफसी बैंक कैथल के संयुक्त तत्वाधान में किया गया। शिविर का शुभारंभ रैडक्रॉस सोसाईटी हरियाणा राज्य के महासचिव डॉ. मुकेश अग्रवाल और कॉलेज प्राचार्या डॉ. रोजी गुप्ता द्वारा मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रवज्जलित कर किया गया।  महासचिव डॉ. मुकेश अग्रवाल ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि रेडक्रॉस सोसायटी जरूरतमंद एवं असहाय लोगों की मदद के लिए प्रयासरत है। यह सोसायटी अनेक माध्यमों से आमजन के कल्याणार्थ कार्य कर रही है। उन्होंने रक्तदान का महत्व बताते हुए कहा कि रक्तदान तब होता है जब एक स्वस्थ व्यक्ति स्वेच्छा से रक्तदान करता है। उन्होंने युवाओं को नशे से दूर रहने की प्रेरणा भी दी। डॉ. मुकेश अग्रवाल ने कहा कि नशे ने युवा पीढ़ी को बर्बादी के कगार पर लाकर खड़ा कर दिया है, ऐसे में युवाओं को नशे की लत से दूर रह कर राष्ट्र निर्माण में अपना योगदान देना चाहिए। रेडक्रॉस सोसायटी के सचिव रामजी लाल ने कहा कि डीसी डॉ. संगीता तेतरवाल के कुशल मार्गदर्शन में जिलेभर में रक्तदान शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। रेडक्रॉस सचिव ने बताया कि भारतीय रेडक्रॉस सोसायटी एक मानवतावादी संगठन है जो स्वास्थ्य, सेवा और मित्रता का सिद्धांत लेकर आगे बढ़ रहा है। नि:स्वार्थ सेवा भावना हमें हमेशा महान संगठनों से प्राप्त होती है। हरियाणा रेडक्रॉस सोसायटी हमेशा जरूरतमंद एवं असहाय लोगों की मदद के लिए प्रयासरत है। प्राचार्या डॉ. रोजी गुप्ता ने कहा कि रक्तदान महादान है, एक बार रक्तदान करने से तीन जिंदगीयां बचाई जा सकती है। उन्होंने कहा कि ऐसे कार्यक्रमों में युवाओं को बढ़-चढ़ कर योगदान करना चाहिए।  इस अवसर पर प्रो. गौरव, प्रो. जसपाल मलिक, प्रो. सुशील कुमार, लिपिक संजय, जसविन्द्र के साथ महाविद्यालय के  75  विद्यार्थियों ने रक्तदान किया। इस अवसर पर प्रो. विरेन्द्र खटकड़, प्रो. अमित पाहवा, एचडीफसी बैंक से अभिषेक गुप्ता, अनिश गांधी, सुमित धीमान, राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी एवं प्रो. डॉ. अभिषेक गोयल, प्रो. मेहर सिंह, प्रो. मंजू, प्रो. नीलम आदि उपस्थित रहे।

Top