Event Detail | Events & Activities | Azadi Ka Amrit Mahotsav, Ministry of Culture, Government of India

Event Detail

Go To Event List

आज़ादी का अमृत महोत्सव की श्रृंखला में आदर्श विद्या मंदिर में प्रतिभा सम्मान समारोह आयोजित

Rajasthan

December 07, 2022

चूरू। आज़ादी का अमृत महोत्सव की श्रृंखला में आदर्श विद्या मंदिर में प्रतिभा सम्मान समारोह आयोजित हुआ। श्रीमती केसरदेवी सोती उच्च माध्यमिक आदर्श विद्या मंदिर मेंआदर्श शिक्षण संस्थान के तत्वावधान में आयोजित प्रतिभा सम्मान में मुख्य वक्ता पूर्व सांसद राज्यसभा डॉ.महेशचन्द्र शर्मा ने कहा प्रतिभाओं का सम्मान करना हमारी संस्कृति है। डॉ.शर्मा ने शिक्षा, शिक्षक और शिक्षार्थी के समन्वय पर चर्चा करते हुए कहा कि हर विद्यार्थी में प्रतिभा होती है और शिक्षक उन्हें तराशते हैं। उसीसे आनेवाले कल के लिए नवीन रास्ते निकलते हैं। उन्होंने कहा कि प्रतिभाओं का सम्मान प्रेरणा है तो प्रतिभाएं देश की अमूल्य निधि है। यहीं निधि आनेवाले समयानुसार नव विधि का निर्माण करती है। कार्यक्रम में प्रांतीय सह मंत्री केशरसिंह नरूका, विभाग प्रचारक झुंझुनूं जब्बरसिंह, आविम अध्यक्ष मदनलाल प्रजापत आदि ने अपने विचार व्यक्त किये। संस्थान के व्यवस्थापक ओमप्रकाश गुसाई ने प्रतिवेदन प्रस्तुत किया। कार्यक्रम में पूर्व जिलाप्रमुख हरलाल सहारण आदि उपस्थित थे।

Top