अलवर। आज़ादी का अमृत महोत्सव की श्रृंखला में लायंस क्लब अलवर मत्स्य के द्वारा शिक्षक सम्मान समारोह आयोजित किया गया। जिसमे अलवर के जाने-माने 5 सेवानिवृत्त एवं एक कार्यरत शिक्षक को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम संयोजक लायन गिरीश गुप्ता ने बताया कि अलवर के जाने-माने वनस्पति विज्ञान अर्थात बॉटनी के सेवानिवृत्त प्रोफेसर शादी लाल गुप्ता (रिटायर्ड प्रिंसिपल सांभरलेक) , हिंदी के जाने-माने सेवानिवृत्त प्रोफ़ेसर जुगमन्दिर तायल, हिन्दी के प्रोफेसर रघुवर दयाल एवं हिन्दी के प्रोफेसर जीवन सिंह मानवी जी तथा देश विदेश में अपनी पहचान बनाने वाले अलवर के जाने-माने कविराज बलवीर सिंह करुण तथा क्लब सदस्य मनीष अग्रवाल को सम्मानित किया गया। लायंस क्लब अलवर मत्स्य के अध्यक्ष MJF लॉयन सी पी गुप्ता ने बताया कि सभी शिक्षकों को सम्मानित करके बहुत गौरवान्वित महसूस हो रहा है ।
