Event Detail | Events & Activities | Azadi Ka Amrit Mahotsav, Ministry of Culture, Government of India

Event Detail

Go To Event List

आज़ादी का अमृत महोत्सव की श्रृंखला में केडीके सॉफ्टवेयर द्वारा ड्राइव बिजनेस थ्रू टेक्नोलॉजी सेमिनार का आयोजन

Rajasthan

December 05, 2022

आज़ादी का अमृत महोत्सव की श्रृंखला में केडीके सॉफ्टवेयर के तत्वावधान में ड्राइव बिजनेस थ्रू टेक्नोलॉजी पर एक सेमिनार का आयोजन किया गया। सेमिनार में मुख्य चर्चा इस बात को लेकर की गई कि टेक्नोलॉजी के महत्व और इसके द्वारा बिजनेस को कैसे बूस्ट किया जाए। सेमिनार में केडीके सॉफ्टवेयर प्राइवेट लिमिटेड के एमडी कपिल गोयल, टेक्नोलॉजी एंटरप्रेन्योर इन्वेस्टर एंड एडवाइजर फॉर्मर हेड ऑफ ट्विटर इंडिया मनीष माहेश्वरी, डाटा ग्रुप के चेयरमैन अजय डाटा, टाई इंडिया एंड रेंस के चेयरमैन महावीर प्रताप शर्मा सेमिनार में बतौर स्पीकर शामिल हुए। केडीके सॉफ्टवेयर प्राइवेट लिमिटेड एमडी कपिल गोयल ने कहा, समय समय पर टेक्नोलॉजी के बारे में जागरूकता बहुत जरूरी है, क्योंकि आज के युग में टेक्नोलॉजी और इंटरनेट के बिना जीवन और बिजनेस बहुत ही मुश्किल है। टेक्नोलॉजी से जुड़ने के बाद आप अपने आपको बहुत ऊर्जावान महसूस करते हैं, टेक्नोलॉजी के द्वारा आप अपना बिजनेस देश विदेश तक यहां बैठे बैठे आसानी फैला सकते हैं। जिस प्रकार कोरोना में लॉकडाउन के दौरान हर बिजनेस प्रभावित हो गया था लेकिन टेक्नोलॉजी और इंटरनेट पर चलने वाले बिजनेस ने बिना रुके अपना निरंतर काम जारी रखा।

Top