Event Detail | Events & Activities | Azadi Ka Amrit Mahotsav, Ministry of Culture, Government of India

Event Detail

Go To Event List

आजादी के अमृत महोत्सव के तहत कृषि विज्ञान केंद्र मंडकौला में किया गया जिला स्तरीय जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन

Haryana

December 06, 2022

आजादी के अमृत महोत्सव के तहत विश्व मृदा दिवस के अवसर पर कृषि विज्ञान केंद्र मंडकौला में कृषि एवं किसान कल्याण विभाग के संयुक्त तत्वाधान में जिला स्तरीय जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें करीब 200 किसानों ने भाग लिया। इस अवसर पर केन्द्र के बागवानी वैज्ञानिक डा. रणबीर सैनी, कृषि उपनिदेशक डा. पवन कुमार शर्मा, कृषि विशेषज्ञ डा. महावीर मलिक, प्रगतिशील किसान क्लब के प्रधान बिजेंद्र दलाल ने किसानों को भूमि की ऊर्वरक शक्ति को बढाने के बारे में विस्तृत जानकारी दी।
कृषि उपनिदेशक डा. पवन कुमार शर्मा ने बताया कि दिनों दिन भूमि की ऊर्वरक शक्ति कम होती जा रही है। मृदा दिवस के अवसर पर किसानों को इस संबंध में जागरूक किया गया है। कृषि विभाग द्वारा किसानों को हर खेत स्वस्थ्य खेत के बारे में बताया गया। हर खेत स्वस्थ्य खेत योजना के अंर्तगत किसान के खेतों की मिट्टïी का सैंपल लिया जाएगा। प्रयोगशाला में मिट्टïी की जांच के बाद किसानों को सॉइल हेल्थ कार्ड जारी किया जाएगा, जिसमें भूमि में मौजूद पोषक तत्वों के अलावा जिन पोषक तत्वों की कमी पाई जाएगी, उसके बारे में विस्तृत ब्यौरा अंकित होगा। किसान सॉइल हेल्थ कार्ड के माध्यम से भूमि में मौजूद पोषक तत्वों के बारे में जानकारी हासिल कर सकेगा और जिन पोषक तत्वों की कमी है, उनकी आपूर्ति के लिए खादों का प्रयोग कर सकेगा। 

Top