Event Detail | Events & Activities | Azadi Ka Amrit Mahotsav, Ministry of Culture, Government of India

Event Detail

Go To Event List

आजादी के अमृत महोत्सव की श्रंखला में किसान गर्जना रैली के पोस्टर का विमोचन

Rajasthan

December 04, 2022

आजादी के अमृत महोत्सव की श्रंखला में किसान गर्जना रैली के पोस्टर का विमोचन

भारतीय किसान संघ के तत्वावधान में 19 दिसंबर को होने वाली किसान गर्जना रैली में उपखंड से सैकड़ों की संख्या में किसान भाग लेंगे। इसे लेकर शहर में रविवार को भारतीय किसान संघ के पदाधिकारियों ने पोस्टर विमोचन कर ग्रामीण इकाइयों के सदस्यों को जिम्मेदारी देकर बड़ी संख्या में किसानों को दिल्ली चलने का आह्वान किया। किसान नेता हंसराज चौधरी ने बताया कि आजादी के 75 वर्षों बाद भी किसान अपने आप को ठगा महसूस कर रहा है। किसानों की आर्थिक स्थिति दिनों दिन खराब हो रही है, केंद्र सरकार के खिलाफ 19 दिसंबर को दिल्ली के रामलीला मैदान में किसान कृषि आदानों पर से जीएसटी हटाने, फसलों का लाभकारी मूल्य देने, प्रधानमंत्री सम्मान निधि की राशि बढ़ाने, हर खेत को पानी देने सहित किसानों से जुड़ी तमाम समस्याओं को लेकर किसान केंद्र सरकार के खिलाफ हुंकार भरेंगे। किसान गर्जना रैली में बालोतरा उपखंड के किसान तैयारी में जुट गए हैं। इस अवसर पर तहसील अध्यक्ष जवाराराम चौधरी पारलू, अखाराम चौधरी, धन्नाराम सराणा, जवाराराम कनाना, खुशाल पटेल आसोतरा, भोलाराम, रेखाराम सराणा आदि मौजूद रहे।

Top