Event Detail | Events & Activities | Azadi Ka Amrit Mahotsav, Ministry of Culture, Government of India

Event Detail

Go To Event List

महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा महिलाओं के लिए ब्रिगेडियर होशियार सिंह स्टेडियम में खेल प्रतियोगिता आयोजित की गई

Haryana

December 01, 2022

आजादी के अमृत महोत्सव में खंड शहरी महिला  एवं बाल विकास विभाग द्वारा महिलाओं के लिए ब्रिगेडियर होशियार सिंह स्टेडियम में खेल प्रतियोगिता आयोजित की गई। यह जानकारी देते हुए सीडीपीओ खंड शहरी प्रियंका ने बताया कि खंड की महिलाओं ने 100 , 300 व 400 मीटर की दौड़ तथा आलू, मटका व साईकिल रेस में अपनी प्रतिभा दिखाई। विजेता महिला खिलाडिय़ों को मेडल, प्रमाण पत्र और कैश अवार्ड देकर सम्मानित किया गया।
  सीडीपीओ ने बताया कि 100 मीटर की रेस में सुदेश प्रथम, सीमा दूसरे व प्रतिभा तीसरे स्थान पर रहीं। 300 मीटर की रेस में महक पहले, कोयल दूसरे व कविता ने तीसरा स्थान प्राप्त किया, जबकि 400 मीटर रेस में ऋतु पहले, गीतांजलि दूसरे व ईशा तीसरे स्थान पर रहीं। मटका रेस में सुशीला प्रथम, सुषमा द्वितीय व पिंकी तृतीय स्थान पर जबकि आलू रेस में बबीता पहले, सुदेश दूसरे  और सुशीला तीसरे स्थान पर रहीं। उन्होंने बताया कि साइकिल रेस में साक्षी पहले, रानी दूसरे और रेनू तीसरे स्थान पर रहीं।
प्रियंका ने बताया कि प्रथम स्थान को 2100 रुपये, द्वितीय स्थान को 1100 रुपये और तीसरे स्थान प्राप्त करने वाले खिलाड़ी को 750 रुपये बतौर पुरस्कार, मेडल व प्रमाण पत्र दिए गए। उन्होंने कहा कि इस तरह की खेल प्रतियोगिता आयोजित करने से महिलाएं स्वास्थ्य के प्रति सजग रहती है और दूसरी महिलाओं को प्रेरणा मिलती है। खेल प्रतियोगिता आयोजित करने में मॉडल स्कूल के प्रिंसिपल सुरेश चंद्र सैनी, विभाग की सुपरवाइजर  में अहम भूमिका निभाई।

Top