Event Detail | Events & Activities | Azadi Ka Amrit Mahotsav, Ministry of Culture, Government of India

Event Detail

Go To Event List

पंचायती राज संस्थाओं के आम चुनाव को निष्पक्ष,पारदर्शी ढंग से संपन्न करवाने के लिए पोलिंग पार्टियों को दिया गया प्रशिक्षण

Haryana

November 24, 2022

Azadi Ka Amrit Mahotsav, Ministry of Culture, Government of India

पंचायती राज संस्थाओं के आम चुनाव को निष्पक्ष, पारदर्शी एवं व्यवस्थित तरीके से संपन्न करवाने के मद्देनजर पोलिंग पार्टियों को अंतिम चुनावी प्रशिक्षण प्रदान किया गया। इसके बाद सभी पोलिंग पार्टियों को चुनावी सामग्री देकर मतदान केंद्रों के लिए रवाना किया गया। शुक्रवार को सुबह 7 बजे मतदान की प्रक्रिया आरंभ हो जाएगी, जो कि शाम को 6 बजे तक जारी रहेगी।

Azadi Ka Amrit Mahotsav, Ministry of Culture, Government of India

उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग की गाइडलाइन व नियमों की अनुपालना को सुनिश्चित करते हुए पूरी मतदान प्रक्रिया को सफलतापूर्वक सम्पन्न करवाया जाए। पीठासीन अधिकारी ने अपनी डायरी सहित सभी फार्म सही तरीके से भरे। मतदान के दिन किसी भी स्थिति से निपटने के लिए प्रशासन द्वारा सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं और चुनाव की हर गतिविधियों पर नजर रखी जाएगी।

Azadi Ka Amrit Mahotsav, Ministry of Culture, Government of India

अतिरिक्त उपायुक्त अजय चोपड़ा ने कहा कि मतदान के दौरान निष्पक्ष व शांतिपूर्ण चुनाव करवाना हमारा कर्तव्य है, इसलिए पोलिंग बूथ पर एजेंट के अलावा किसी व्यक्ति का हस्तक्षेप न होने दिया जाए। सभी पोलिंग पार्टियां बूथ पर जाने से पहले एक बार अपने सामान को अच्छी प्रकार से जांच लें। मतदान के पहले मोक पोल संबंधित प्रत्याशियों के एजेंट की उपस्थिति में किया जाए।  

Top