Event Detail | Events & Activities | Azadi Ka Amrit Mahotsav, Ministry of Culture, Government of India

Event Detail

Go To Event List

क्या होती है साइबर सिक्योरिटी :-

Haryana

November 23, 2022

क्या होती है साइबर सिक्योरिटी :- 
आजादी का अमृत महोत्सव की श्रृंखला में 23 नवम्बर को रोहतक के उपायुक्त यशपाल ने बताया कि साइबर सिक्योरिटी का मतलब एक तरह की इंटरनेट सिक्योरिटी से है, जो आपको मैलवेयर, ब्लैक हैट हैकर्स या किसी अन्य तरह के साइबर हमलों से बचाती है। साइबर सुरक्षा में कंप्यूटर और नेटवर्क में उपलब्ध किसी भी प्रकार की सूचनाओं और डाटा को सुरक्षित और गोपनीय रखने का अभ्यास किया जाता है। जब आप इंटरनेट का प्रयोग करते है या इंटरनेट से जुड़े होते है तब कई प्रकार का खतरा आप पर बना रहता है क्योंकि हैकर्स अलग-अलग तरीकों से साइबर सुरक्षा का उल्लंघन करके आपके सिस्टम तक पहुंच सकते है और आपके पर्सनल डाटा का गलत इस्तेमाल कर सकते है। इसी खतरे को रोकने के लिए साइबर सिक्योरिटी का उपयोग किया जाता है।

Top