समाचार रिपोर्टर जयपुर। आज़ादी का अमृत महोत्सव की श्रृंखला में राजनीति विज्ञान विभाग, राजस्थान विश्वविद्यालय में ‘लेक्चर सीरीज’ के अंतर्गत विशिष्ट व्याख्यानों का आयोजन किया गया। राजनीति विज्ञान विभाग में प्रोफेसर रणबीर सिंह, एम. डी. विश्वविद्यालय, रोहतक, ने ‘यूएन रोल इन सिक्योरिंग पीस इन दी कंटेंपरेरी वर्ल्ड ऑर्डर’ विषय पर व्याख्यान दिया। राजनीति विज्ञान विभाग की विभागाध्यक्ष प्रोफेसर मंजू सिंह ने मुख्य वक्ता तथा विशिष्ट अतिथि का स्वागत किया। व्याख्यान के बाद मुख्य वक्ता और विद्यार्थियों के बीच प्रश्न-उत्तरों के माध्यम से विषय पर चर्चा भी की गई। विशिष्ट अतिथि प्रोफेसर करोड़ी सिंह ने भी विचार व्यक्त किए। डॉ. केसी सामोता ने धन्यवाद ज्ञापित किया। इस दौरान चंद्रेश कुमार, तिलकेश मेघवाल, आरएस निर्वाण, ब्रह्मदत्त शर्मा, त्रिलोक, सुरेश शर्मा, पुष्पा क्षेत्रपाल, अतुल पाटनी, आरपी व्यास, सतीश गोयल सहित कई लाेग माैजूद थे।
