
सेना की वेटर्न एवं वीर नारी रैली 26 नवम्बर को
पूर्व एवं वीर सैनिकों के परिवारों की समस्याओं के समाधार के लिए होगा रैली का आयोजन
पानीपत, 23 नवंबर। पानीपत के आर्य कॉलेज में आगामी 26 नवम्बर को आजादी के अमृत महोत्सव को समर्पित कार्यक्रमों के अन्तर्गत वेटर्न एवं वीर नारी रैली का आयोजन किया जाएगा। सेना के तत्वावधान में आयोजित इस रैली में पूर्व सैनिकों एवं वीर सैनिकों के परिवारों की समस्याओं का मौके पर समाधान किया जाएगा। यह रैली पानीपत एवं कुरुक्षेत्र जिले के पूर्व एवं वीर सैनिकों के परिवारों के लिए आयोजित की जा रही है। यह जानकारी जिला उपायुक्त सुशील सारवान ने दी।
उपायुक्त सुशील सारवान ने बताया कि इस रैली में जिला सैनिक बोर्ड, सेना भर्ती कार्यालय, बैंक, आर्मी कैंटिन, बीमा, मेडिकल सुविधाएं, वेटर्न सेवा केन्द्र, आधारकार्ड और आर्मी वेलफेयर प्लेसमेंट ऑर्गेनाईजेशन के स्टॉल लगाए जाएंगे। उन्होंने बताया कि इन सभी स्टलों पर पूर्व सैनिकों एवं वीर सैनिकों के परिवार अपनी समस्याओं का मौके पर समाधान करवा सकेंगे। उन्होंने बताया कि सेना देश की एकता और रक्षा के लिए दिन-रात सेवा में रहती है। सेना ना केवल देश की रक्षा करती है बल्कि पूर्व सैनिकों एवं वीर सैनिकों के परिवारों की समस्याओं के समाधान के लिए भी ऐसी रैलियों का आयोजन करती रहती है। स्थानीय आर्य कॉलेज मैदान में आगामी 26 नवम्बर को होने वाली इस रैली में जिला प्रशासन की तरफ से हर आवश्यक व्यवस्थाएं करवाई जाएंगी। प्रात: 8.30 बजे से सभी स्टॉल लग जाएंगे। उन्होंने पूर्व सैनिकों एवं वीर सैनिकों के परिवारों से आग्रह किया है कि इस रैली में आकर अपनी समस्याओं का समाधान करवाएं।