Event Detail | Events & Activities | Azadi Ka Amrit Mahotsav, Ministry of Culture, Government of India

Event Detail

Go To Event List

जिला बाल कल्याण परिषद द्वारा पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन, नगराधीश ने विजेता बच्चों को किया सम्मानित

Haryana

November 23, 2022

बाल कल्याण परिषद का मकसद बच्चों का समग्र विकास : नगराधीश अजय कुमार
- सर्वांगिण विकास के लिए जिला व राज्य स्तर पर करवाई गई विभिन्न प्रतियोगिताएं
- जिला बाल कल्याण परिषद द्वारा पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन, नगराधीश ने विजेता बच्चों को किया सम्मानित
सिरसा, ।


नगराधीश अजय कुमार ने कहा कि शिक्षक व अभिभावक बच्चों को शिक्षा के साथ-साथ विभिन्न प्रतियोगिताओं में भाग लेने के लिए प्रोत्साहित करें और उनका हौसला बढ़ाएं। इन प्रतियोगिताओं में भाग लेने से न केवल बच्चों का मनोबल बढ़ता है बल्कि उनके व्यक्तित्व का समग्र विकास संभव होता है। बच्चों को शिक्षा के साथ-साथ उनका सर्वांगीण विकास करने के लिए अभिभावकों, अध्यापकों, संस्थाओं व अन्य लोगों को अपना सहयोग व योगदान करना चाहिए ताकि वे सभ्य नागरिक बन सकें और देश व समाज के निर्माण में अपना योगदान दे सकें।
यह बात नगराधीश अजय कुमार ने बाल भवन सिरसा में जिला बाल कल्याण परिषद के तत्वावधान में आयोजित पुरस्कार वितरण समारोह में स्कूली बच्चों, अभिभावकों व अन्य लोगों को संबोधित करते हुए कही।
नगराधीश ने विभिन्न प्रतियोगिताओं में अव्वल रहने वाले बच्चों को प्रमाण पत्र व पुरस्कार देकर सम्मानित किया। बाल दिवस के महत्व पर प्रकाश डालते हुए नगराधीश ने बच्चों से आग्रह किया कि वे अपना लक्ष्य निर्धारित कर उसकी प्राप्ति के लिए अपनी पूरी मेहनत व लग्र कार्य करें तथा अच्छी पुस्तकें पढने में रूचि लगाए। पढाई के साथ-साथ खेल व अन्य गतिविधियां भी बेहतर भविष्य में सहायक होती है। उन्होंने कहा कि माता-पिता भी बच्चों पर पढाई को लेकर अतिरिक्त दबाव न बनाए और उन्हें अपनी पसंद का करियर चुनने में सहयोग करें। उन्होंने कहा कि बच्चे पूरे अनुशासन में रह कर लक्ष्य की प्राप्ति कर सकते हैं, यदि ठान ले तो कोई भी लक्ष्य प्राप्ति असंभव नहीं है। उन्होंने जिला बाल कल्याण परिषद द्वारा आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं का उद्देश्य है कि बच्चों का समग्र विकास हो और विभिन्न क्षेत्रों में आगे बढऩे के लिए प्रोत्साहन मिले।
इससे पूर्व जिला बाल कल्याण अधिकारी पूनम नागपाल ने मुख्य अतिथि का स्वागत करते हुए जिला बाल कल्याण परिषद की गतिविधियों पर प्रकाश डाला। उन्होंने बताया कि 12 अक्टूबर से 21 अक्टूबर तक जिला बाल कल्याण परिषद द्वारा बाल दिवस के उपलक्ष्य में 42 समूहों की भिन्न-भिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया था, जिसमें जिला सिरसा के एक हजार बच्चों ने भाग लिया था। इन प्रतियोगिताओं में प्रथम व द्वितीय स्तर पर चयनित हुए विधार्थियों दवारा राज्य स्तर पर आयोजित प्रतियोगिताओं में भाग लिया गया, जिसमें शाह सतनाम जी ब्वाईज स्कूल के बच्चों ने राज्य स्तर पर सोलो सोंग प्रतियोगिता तथा समूह गान में दिल्ली पब्लिक स्कूल ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। इन दोनों स्कूलों ने जिला सिरसा का नाम रोशन किया। इन सभी बच्चों को महामहिम राज्यपाल दवारा सम्मानित किया जाएगा।
इस मौके पर नगराधीश ने बच्चों द्वारा प्रस्तुत किए गए भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम की भूरी भूरी प्रशंसा की। सांस्कृतिक कार्यक्रम में बच्चों ने दर्शकों को भाव विभोर कर जमकर तालियां बटोरी। इस अवसर पर प्रयास एमआर चिल्ड्रन स्कूल व गुरुनानक पब्लिक स्कूल के बच्चों को शानदार प्रस्तुति देकर सभी का मन मोह लिया। कार्यक्रम में नगराधीश अजय कुमार ने जिला बाल कल्याण परिषद की गतिविधियों के संचालन में सहयोग करने वाले अधिकारियों, कर्मचारियों, दानवीर सज्जनों, सदस्यों एवं अन्य समाजसेवी लोगों को सम्मानित किया। इस अवसर पर उन्होंने बच्चों द्वारा पर्यावरण संरक्षण, जल संरक्षण, बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ व अन्य विषयों पर बनाई गई पेंटिंग तथा बाल कृतियों की प्रदर्शनी का अवलोकन किया और उनकी सराहना की। इससे पहले नगराधीश ने मां सरस्वती के चित्र के सम्मुख दीप प्रज्वलित कर समारोह का शुभारंभ किया।
मंडल बाल कल्याण अधिकारी कमलेश चाहर, जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी आत्म प्रकाश मेहरा, डीआईओ सिकंदर, बाल कल्याण परिषद के आजीवन सदस्य आनंद बियानी, बीडीपीओ, विभिन्न स्कूलों के विद्यार्थी, उनके अभिभावक व अध्यापकण मौजूद थे।
फोटो कैप्शन : 01 से 08

Top