Event Detail | Events & Activities | Azadi Ka Amrit Mahotsav, Ministry of Culture, Government of India

Event Detail

Go To Event List

आजादी के अमृत महोत्सव के तहत बाल कल्याण परिषद् में बी. के. स्कूल के सर्वाधिक इनाम

Haryana

November 24, 2022

आजादी के अमृत महोत्सव के तहत बी. के. सीनियर सेकेंडरी स्कूल के 82 छात्रों ने यहां बाल भवन में होने वाली जिला स्तरीय प्रतियोगिताओं में ओवरऑल ट्रॉफी लाकर फिर से एक बार स्कूल को गौरान्वित किया है। यह इस वर्ष की उपलब्धि ही नहीं बल्कि स्कूल प्रतिवर्ष अपनी सफलता का परचम लहराता है। बाल भवन में एकल गान, देशभक्ति समूह गान, एकल नृत्य, समूह नृत्य, प्रश्नोत्तरी, दीया, कैंडल डेकोरेशन, स्केचिंग ऑन द स्पॉट, पोस्टर मेकिंग, बेस्ट ड्रामेबाज, रंगोली,थाली पूजन, कलश डेकोरेशन, भाषण प्रतियोगिता, फन गेम, कार्ड मेकिंग, क्ले मॉडलिंग, फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता की गई जिसमें बी.के. स्कूल के विद्यार्थियों ने सभी प्रतियोगिता में बढ़- चढ़कर भाग लिया। इस उपलक्ष्य में विद्यालय के प्रधानाचार्य सतीश कौशिक एवं वाइस प्रेसिडेंट जितेश कौशिक ने प्रतियोगिता में भाग लेने वाले सभी विद्यार्थियों को ट्रॉफी व अध्यापकों को सम्मानित किया। वाइस प्रेसिडेंट जितेश कौशिक ने टीम व सभी प्रतिभागियों को बधाई देते हुए इसी तरह निरंतर अभ्यास और मार्गदर्शन के साथ आगे बढ़ने की प्रेरणा दी। अंत में विद्यालय के प्रधानाचार्य सतीश कौशिक ने बताया जिला बाल- कल्याण परिषद प्रति वर्ष विद्यार्थियों को मंच प्रदान करने के लिए विभिन्न आयु वर्ग के अंतर्गत कला, संगीत नृत्य, अभिनय, भाषण एवं प्रश्नोत्तरी आदि प्रतियोगिताओं का आयोजन करता है।

Top