समाचार रिपोर्टर जयपुर। आज़ादी का अमृत महोत्सव की श्रृंखला में भारत सरकार के कौशल विकास एवं उद्यमिता मंत्रालय द्वारा संचालित जन शिक्षण संस्थान ने जिला स्तरीय कौशल दीक्षांत समारोह का आयोजन किया। इस अवसर पर संस्थान के विभिन्न केंद्रों से आए हुए लाभार्थियों को उनके कौशल संबंधित प्रमाण पत्र वितरित किए गए। मुख्य अतिथि विधायक डॉ. अशोक लाहोटी और विशिष्ट अतिथि पूर्व राज्य मंत्री विकेश खोलिया रहे। संस्थान के निदेशक सुभाष पाठक, घनश्याम गुप्ता, भवानी शंकर दुदानी, पवन अग्रवाल, कैलाश डीडवानिया, अशोक लोहिया, मुकेश अग्रवाल, पंकज लोहिया, मुकेश दुदवात, सुमित परसरामपुरिया, संजय मुरारका, अनिल कंदोई, किशन बंसल,माधव काबरा, अनन्या वर्मा, आरुष जैन, शुभ बेरीवाला, टिया सोनी, दिव्या टांक, उदय नकवाल, मदन तवर, विष्णु सगुनिया आदि मौजूद रहे।
