Event Detail | Events & Activities | Azadi Ka Amrit Mahotsav, Ministry of Culture, Government of India

Event Detail

Go To Event List

आजादी के अमृत महोत्सव के तहत लोहारू में आयोजित हुआ जिला स्तरीय आयुष्मान विस्तारीकरण कार्यक्रम

Haryana

November 22, 2022

आजादी के अमृत महोत्सव के तहत लोहारू में आयोजित हुआ जिला स्तरीय आयुष्मान विस्तारीकरण कार्यक्रम
आजादी के अमृत महोत्सव के तहत प्रदेश के कृषि एवं पशुपालन मंत्री जेपी दलाल ने कहा कि आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना विश्व की महत्वाकांक्षी योजना है जो गरीब लोगों के लिए वरदान साबित होगी। इस योजना के तहत देश के करोड़ों अंत्योदय परिवारों तक सस्ते व सुलभ उपचार के लिए स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध करवाई जा रही है। उन्होंने कहा कि जरूरतमंद परिवारों को आयुष्मान योजना के तहत स्वास्थ्य लाभ प्रदान करने के लिए सरकार का प्रयास है कि अधिक से अधिक लोगों को योजना के दायरे में लाया जाए ताकि उन्हें स्वास्थ्य सुविधाओं का लाभ मिल सके। कृषि मंत्री जेपी दलाल सोमवार को लोहारू की अनाज मंडी में स्वास्थ्य विभाग द्वारा आयोजित जिला स्तरीय आयुष्मान भारत का अंत्योदय परिवारों तक विस्तारीकरण समारोह के दौरान उपस्थित पात्र परिवारों को संबोधित कर रहे थे। कृषि मंत्री ने कहा कि लोहारू के अस्पताल को सिविल अस्पताल में अपग्रेड करने की प्रक्रिया चल रही है, बहल पीएचसी को सीएचसी में अपग्रेड करने तथा ओबरा में पीएचसी निर्माण सहित सब सेंटरों के नए भवन निर्माण के लिए जल्द ही बजट की स्वीकृति दिलाई जाएगी जिसके बाद लोहारू हल्का स्वास्थ्य सुविधाओं के मामले में आदर्श हल्का बन जाएगा। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा लोहारू क्षेत्र के लोगों की सुविधा के लिए लोहारू के उप नागरिक अस्पताल में जल्द ही एफआरयू (फर्स्ट रेफरल यूनिट) शुरू की जा रही है। जिसके तहत एफआरयू यूनिट में गर्भवती महिलाओं को आपात स्थिति में सिजेरियन, नवजात शिशुओं की देखभाल के लिए नीकू वार्ड की सुविधा मिलेगी। ऐसे में क्षेत्रवासियों को एफआरयू की सुविधा मिलेगी व उन्हें उपचार के लिए अन्य जिलों के अस्पतालों के चक्कर नहीं काटने पडेंगे। एफआरयू बनने के बाद यहां के अस्पताल में महिला रोग विशेषज्ञ, बाल रोग विशेषज्ञ व एनेस्थेटिक के चिकित्सक की नियुक्ति भी होगी जिनकी सेवाओं का लाभ लोगों को मिलेगा। कृषि मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विश्व में भारत की साख बढ़ाई है तथा देश के आधारभूत ढांचे को मजबूत करते हुए नए नए राजमार्ग, रेलवे ओवरब्रिज, ओवरब्रिज का निर्माण किया है जिससे व्यापार व रोजगार को बढ़ावा मिलेगा। उनका प्रयास है कि लोहारू की सीधे दिल्ली से कनेक्टिविटी राष्ट्रीय राजमार्ग के माध्यम से जोड़ी जाए ताकि लोहारू को भी गुरुग्राम की तर्ज पर उद्योग व रोजगार का हब बनाया जा सके।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा हर परिवार तक निशुल्क स्वास्थ्य लाभ उपलब्ध कराने के उद्देश्य से 23 सितंबर 2018 में आयुष्मान भारत योजना लागू की गई थी जिसके फलस्वरूप आज गरीब से गरीब व्यक्ति पांच लाख रुपये तक का फ्री उपचार बड़े अस्पतालों में करवा सकता है। स्वास्थ्य सुविधाओं के अभाव में किसी भी व्यक्ति की जान नहीं जाने दी जाएगी तथा लोहारू हल्के को स्वास्थ्य सुविधाओं के मामले में किसी भी प्रकार से पीछे नहीं रहने दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि हल्के के लोगों को शिक्षा, स्वास्थ्य सहित सभी मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध करवाने के लिए निरंतर प्रयास कर रहे है। इस दौरान कार्यक्रम में मानेसर में आयोजित राज्य स्तरीय कार्यक्रम में मुख्यमंत्री मनोहर लाल के संदेश का सीधा प्रसारण दिखा गया तथा आयुष्मान भारत योजना पर लघु नाटिका का भी लाइव प्रसारण दिखाया गया। कृषि मंत्री ने कहा कि प्रदेशभर में योजना के तहत करीब 29 लाख परिवारों के एक करोड़ 24 लाख से अधिक व्यक्ति लाभान्वित होंगे। लोहारू में योजना के तहत करीब 33364 परिवारों के 124708 से अधिक व्यक्ति लाभान्वित होंगे।
उपायुक्त नरेश नरवाल ने कहा कि लोहारू क्षेत्र में सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं का लाभ जरूरतमंद तक पहुंचाया जाएगा व विकास को गति दी जाएगी। कृषि मंत्री द्वारा लोहारू विधानसभा क्षेत्र में पशुपालन, कृषि, मत्स्य पालन, बागवानी सहित सभी परियोजनाओं को निर्धारित समयावधि में पूरा करवाया जाएगा। प्रशासन की ओर से कोई ढि़लाई नहीं बरती जाएगी।*************   *****************

Top