Event Detail | Events & Activities | Azadi Ka Amrit Mahotsav, Ministry of Culture, Government of India

Event Detail

Go To Event List

आजादी का अमृत महोत्सव : शहीद स्मारक पर स्थापित किया जाएगा टी-55 टैंक

Haryana

November 18, 2022

आजादी का अमृत महोत्सव की कड़ी में स्थानीय लघु सचिवालय परिसर स्थित शहीद स्मारक पर जल्द ही टी-55 टैंक स्थापित किया जाएगा। उपायुक्त उत्तम सिंह ने बताया कि 1971 के भारत-पाक युद्घ में टी-55 टैंक की निर्णायक भूमिका थी। लघु सचिवालय परिसर स्थित शहीद स्मारक पर इस टैंक को स्थापित करने की तैयारियां अंतिम चरण में हैं। उन्होंने बताया कि इस टैंक को खडक़ी (पूना) स्थित ऑर्डिनेंश डिपों से लाकर शहीद स्मारक पर स्थापित किया जाएगा। जिला सैनिक बोर्ड के कल्याण व्यवस्थापक अधिकारी कैप्टन (सेवानिवृत) गुलशन कुमार ने बताया कि ऑर्डिनेंश डिपों से टैंक लाने के लिए कर्मचारियों को वहां भेजा गया है। टैंक की लंबाई 32 फीट, चौड़ाई 11 फीट तथा वजन 35 टन है। रूस में निर्मित इस टैंक को वर्ष 1968 में भारतीय सेना में शामिल किया गया था। लोक निर्माण विभाग द्वारा शहीद स्मारक पर चबूतरे का निर्माण कार्य करवाया जा रहा है, जिस पर इस टैंक को स्थापित किया जाएगा।

Top