Event Detail | Events & Activities | Azadi Ka Amrit Mahotsav, Ministry of Culture, Government of India

Event Detail

Go To Event List

आजादी का अमृत महोत्सव की श्रृंखला में स्वच्छता अभियान,तहत जिला स्तरीय समिति का गठन हुआ

Haryana

October 04, 2022

आजादी का अमृत महोत्सव की श्रृंखला में यमुनानगर, में  युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय, भारत सरकार के आदेशानुसार देश भर में 1 अक्टूबर से 31 अक्टूबर तक चल रहे स्वच्छ भारत 2.0 अभियान के अंतर्गत जिला यमुनानगर में जिला प्रशासन एवं नेहरू युवा केन्द्र यमुनानगर द्वारा विगत वर्ष की भांति इस वर्ष भी जिला उपायुक्त राहुल हुड्डा की अध्यक्षता में जिला स्तरीय समिति का गठन हुआ। उपायुक्त द्वारा मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद नवीन आहूजा की समिति के नोडल अधिकारी के रूप में नियुक्ति की गई व अन्य सभी विभागों के मुखियाँ इसके सदस्य होंगे और जिला युवा अधिकारी प्रितेश कुमार इसके सदस्य सचिव रहेंगे । इसी के उपलक्ष्य में मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद नवीन आहूजा की अध्यक्षता में जिला परिषद भवन में समिति की बैठक हुई और समस्त विभागों को स्वच्छ भारत 2.0 कार्यक्रम में विगत वर्ष की भांति इस वर्ष भी अक्टूबर माह के दौरान सभी विभागों द्वारा स्वच्छता अभियान व प्लास्टिक कचरे के निपटान हेतु कार्य करने के लिए सूचित किया गया।  स्वच्छ भारत 2.0 के बारे विस्तार से बताते हुए समिति के सदस्य सचिव जिला युवा अधिकारी ने बताया की इस वर्ष जिला स्तर पर सभी विभागों व नेहरू युवा केन्द्र से जुड़े युवा मण्डल व स्वयंसेवकों द्वारा 14 हजार किलो से ज्यादा प्लास्टिक कचरा एकत्र कर उसका सही निपटान किया जाएगा और यमुनानगर को प्लास्टिक कचरे से मुक्त करने की मुहिम को जन-जन तक पहुंचाकर महात्मा गांधी जी के स्वच्छ भारत के सपने को साकार करने हेतु कार्य किया जाएगा । समिति बैठक के अंत में मुख्य कार्यकारी अधिकारी द्वारा उपस्थित सभी को स्वच्छ भारत की शपथ दिलवाई और जन-सामान्य को इस विशेष अभियान से जुड़ अपना अमूल्य योगदान देने हेतु आगे आने की अपील की । मौके पर उपस्थित डिप्टी मुख्य कार्यकारी अधिकारी जसविंदर सिंह द्वारा भी स्वच्छ भारत 2.0 अभियान के सफल कार्यान्वयन हेतु सभी विभागों के सक्रिय सहयोग व इस अभियान को जन अभियान बनाने हेतु प्रयासरत होने पर जोर दिया गया। मौके पर जिला कार्यक्रम प्रबंधक बलिंदर कटारिया, स्वच्छ भारत मिशन के सभी खंड समन्वयक, कार्यक्रम अधिकारी व समिति के सदस्यगण तथा नेहरू युवा केन्द्र से गुरदयाल सिंह, मोमिन खान, दुष्यंत शर्मा, परवीन कुमार, सरिता रानी व अन्य सदस्य उपस्थित रहे।
 

Top