Event Detail | Events & Activities | Azadi Ka Amrit Mahotsav, Ministry of Culture, Government of India

Event Detail

Go To Event List

रेडक्राॅस सोसायटी के द्वारा जेआरसी टीम के वाॅलिंटियर्स ने भूना कस्बा के बाढ़ प्रभावित इलाकों में लगाया फस्र्ट एड कैंप

Haryana

October 04, 2022

जिला रेडक्राॅस सोसायटी के तत्वावधान में जेआरसी रेडक्रॉस टीम ने भूना में बाढ़ प्रभावित इलाकों में लोगों को फर्स्ट एड उपलब्ध करवाई गई। इसके लिए घर-घर जाकर लोगों को दवाइयां दी तथा जो लोग बीमार थे उनका सीएचसी भूना की टीम ने उनका उपचार किया।  जीआरसी कृष्ण कुक्कड़ व अनिल इंदल ने संयुक्त रूप से बताया कि जेआरसी टीम हर समय लोगों की भलाई के लिए व उनको फस्र्ट एड देने के लिए तत्पर रहती है। इसी कड़ी में आगे बढ़ते हुए  भूना  के बाढ़ प्रभावित इलाकों में लोगों को फस्र्ट एड उपलब्ध करवाई जा रही हैं, ताकि उनकी समस्याओं का निदान हो सके। इसके साथ-साथ मलेरिया से बचने के लिए भी कहा गया कि आप पानी को उबाल कर ठंडा कर कर पिए। जिला रेडक्रॉस से जिला प्रशिक्षण अधिकारी दलबीर सिंह ने लोगों को बताया कि गंदे पानी में मच्छर बनने के कारण मलेरिया और डेंगू जैसी भयंकर बीमारियों से बचाव के लिए लोगों को मच्छरदानी का भी उपयोग करना चाहिए। जिला रेडक्रॉस सचिव सुरेंद्र श्योराण ने बताया कि जेआरसी टीम  हमेशा ही लोगों की भलाई के लिए जो भी कार्य हो उसके लिए स्कूल के बच्चों को वॉलिंटियर्स व खुद भी काउंसलर के रूप में हमेशा तत्पर रहते हैं।

Top