Event Detail | Events & Activities | Azadi Ka Amrit Mahotsav, Ministry of Culture, Government of India

Event Detail

Go To Event List

आजादी का अमृत महोत्सव की श्रृंखला में ट्विनसिटी के मुख्य मार्गों पर अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया

Haryana

October 04, 2022

आजादी का अमृत महोत्सव की श्रृंखला में यमुनानगर मेंत्योहारी सीजन में सड़कों पर जाम की स्थिति उत्पन्न न हो, इसके लिए नगर निगम द्वारा मंगलवार को ट्विनसिटी के मुख्य मार्गों पर अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया। जगाधरी जोन में जहां डा. बीआर अंबेडकर चौक (बस स्टैंड चौक) से लघु सचिवालय तक अतिक्रमण हटाया गया। वहीं, यमुनानगर जोन में जगाधरी रोड पर महाराणा प्रताप चौक से कन्हैया साहिब चौक तक दुकानदारों द्वारा किया गया अतिक्रमण हटाया गया। यमुनानगर जोन में निगम की टीम द्वारा सड़क पर रखा सामान भी जब्त किया गया। निगम अधिकारियों ने दुकानदारों को चेतावनी दी कि यदि उन्होंने फिर से सामान रखकर अतिक्रमण किया तो उनका सामान जब्त करने के साथ साथ भारी जुर्माना भी लगाया जाएगा। निगम की यह कार्रवाई भविष्य में भी जारी रहेगी।निगमायुक्त आयुष सिन्हा के निर्देशों पर जगाधरी जोन में सीएसआई हरजीत सिंह व यमुनानगर जोन में सीएसआई सुरेंद्र चोपड़ा के नेतृत्व में अतिक्रमण हटाओ दस्ते बनाए गए है। जगाधरी जोन में अतिक्रमण हटाने को लेकर मंगलवार को एसआई अमित कांबोज, एसआई प्रदीप कांबोज, एएसआई सचिन कांबोज, शशि, हरप्रीत व होमगार्ड के जवानों की टीम डा. बीआर अंबेडकर चौक पर पहुंची। निगम कर्मियों ने जैसे ही दुकानदारों द्वारा सड़क पर रखा सामान उठाना शुरू किया तो दुकानदारों में हड़कंप मच गया। निगम अधिकारियों को देख दुकानदारों ने स्वयं ही अपना सामान उठाकर दुकानों के अंदर रखना शुरू कर दिया। इस दौरान निगम सेनेटरी इंस्पेक्टर अमित कांबोज ने दुकानदारों को चेताया कि यदि फिर से सड़कों पर सामान रखकर अतिक्रमण किया तो उनका सामान जब्त कर भारी जुर्माना लगाया जाएगा। इस दौरान निगम की टीम द्वारा लघु सचिवालय तक सड़क के दोनों ओर से अतिक्रमण हटाया गया। सड़क किनारे खड़े रेहड़ी व फड़ी वालों को भी वेंडिंग जोन में भेजा गया। इधर, यमुनानगर जोन में एसआई गोविंद शर्मा, एएसआई कृष्ण राणा, धर्मवीर, राकेश व होमगार्ड के जवानों की टीम महाराणा प्रताप चौक पर पहुंची और सड़क किनारों से अतिक्रमण हटाना शुरू किया। निगम कर्मियों द्वारा इस दौरान सड़क पर रखे दुकानदारों के सामान को उठाकर निगम के वाहन में रखवाया। निगम सेनेटरी इंस्पेक्टर गोविंद शर्मा ने दुकानदारों को समझाया कि सड़कों पर अतिक्रमण करने से रास्ते संकरे हो जाते है। जिससे मार्ग पर जाम की स्थिति होती है। ऐसे में कई बार एंबुलेंस व डायल 112 की गाड़ियां भी जाम में फंस जाती है। वहीं, आम जन को भी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। उन्होंने कहा कि त्योहारी सीजन में दुकानदार और अधिक पांव पसारकर आधी सड़क तक अतिक्रमण कर लेते है। जो गलत है। इससे आम जनता को परेशानी का सामना करना पड़ता है। जनहित को ध्यान में रखते हुए दुकानदार सड़कों पर अतिक्रमण न करें। 

Top