Event Detail | Events & Activities | Azadi Ka Amrit Mahotsav, Ministry of Culture, Government of India

Event Detail

Go To Event List

विद्यार्थियों को भारतीय सभ्यता व संस्कृति में त्योहारों के आध्यात्मिक व वैज्ञानिक महत्वता समझाने के लिए कार्यक्रम आयोजित

Haryana

October 04, 2022

मनोहर मैमोरियल शिक्षण महाविद्यालय, फतेहाबाद में दशहरे के उपलक्ष्य में विद्यार्थियों को भारतीय सभ्यता व संस्कृति में त्योहारों के आध्यात्मिक व वैज्ञानिक महत्व से परिचित करवाने के उद्देश्य से अध्यात्मिक प्रकोष्ठ की ओर से कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में विद्यार्थियों को बुराई पर अच्छाई की जीत का प्रतीक दशहरे के त्योहार के पीछे छिपे विभिन्न पहलुओं से अवगत करवाया गया। भगवान श्री राम व रावण के जीवन से जुड़े हुए अनेक पहलुओं से परिचित करवाने के लिए रामायण के कुछ अंशों को लेकर एक नाटिका का मंचन भी किया गया, जिसमें महाविद्यालय के प्रत्येक विद्यार्थी ने रामायण के प्रत्येक पात्र की भूमिका बड़े ही उत्साह पूर्वक ढंग से निभाई और उनके जीवन से जुड़े हुए विभिन्न पहलुओं के माध्यम से जो सीख ली उसकी चर्चा भी कार्यक्रम की समाप्ति पर की गई। कार्यक्रम का संचालन डॉ कविता बत्रा द्वारा किया गया और कार्यक्रम के अंत में सभी स्टाफ सदस्यों ने विद्यार्थियों को दशहरे और नवरात्रि के पावन त्योहार की शुभकामनाएं दी।

Top