Event Detail | Events & Activities | Azadi Ka Amrit Mahotsav, Ministry of Culture, Government of India

Event Detail

Go To Event List

ब्रह्मशक्ति संजीवनी अस्पताल की ओर से नाहरा-नाहरी रोड पर मुफ्त स्वास्थ्य जांच शिविर लगाया गया

Haryana

October 04, 2022

आजादी का अमृत महोत्सव के तहत ब्रह्मशक्ति संजीवनी अस्पताल की ओर से नाहरा-नाहरी रोड पर मुफ्त स्वास्थ्य जांच शिविर लगाया गया। इसमें 256 लोगों ने अपने स्वास्थ्य की जांच करवाई। शिविर का शुभारंभ अस्पताल के डायरेक्टर एवं वरिष्ठ सर्जन डॉ. मनीष शर्मा ने किया। विशिष्ट अतिथि के रूप में पूर्व चेयरमैन कर्मबीर राठी, पार्षद सचिन दलाल व पार्षद प्रतिनिधि कर्मबीर शर्मा ने शिरकत की। शिविर में शुगर, बीपी व ईसीजी की जांच के अलावा दवाईयां भी दी गई।
लोगों की जांच ब्रह्मशक्ति संजीवनी अस्पताल के चिकित्सकों की टीम द्वारा की गई। डॉ. संजीव काजला ने बताया कि शिविर में आए अधिकतर लोगों ने हड्डियों व घुटनों में दर्द की शिकायत की। ऐसे में घुटनों व हड्डियों के दर्द के लिए रोजाना कुछ समय व्यायाम के लिए जरूर निकालें। कैल्शियम युक्त चीजों का सेवन करें जैसे दूध व अन्य। डॉ. काजला ने बताया कि बदलते मौसम में अपने स्वास्थ्य का विशेष ध्यान रखें। अस्पताल के वरिष्ठ सर्जन डॉ. मनीष शर्मा ने कहा कि बदलते मौसम में सेहत का ख्याल न रखना भारी पड़ सकता है। बदलते मौसम में इम्यून सिस्टम कमजोर हो जाता है। ऐसे में सर्दी जुकाम और बुखार की परेशानी आम बात है। ऐसे में पौष्टिक आहार लेना चाहिए। इससे प्रतिरोधक क्षमता बढ़ती है। पर्याप्त पानी पीना चाहिए। अगर सिर दर्द या बुखार महसूस हो तो अपनी मर्जी से दवा न लें। विशेषज्ञ चिकित्सक की सलाह से ही लें। इस मौके पर अस्पताल के मैनेजर विक्की शर्मा, यशवीर लोहचब, वजीर सिंधु, पवन गिल, संदीप सनसनवाल, ओजस्वी माथुर, दीपक शर्मा, नरेंद्र सिवाच भी मौजूद रहे।

Top