Event Detail | Events & Activities | Azadi Ka Amrit Mahotsav, Ministry of Culture, Government of India

Event Detail

Go To Event List

वैश्य बीएड कॉलेज की छात्राओं ने रैली निकालकर दिया स्वच्छता का संदेश

Haryana

October 04, 2022

आजादी के अमृत महोत्सव श्रृंखला के तहत वैश्य बीएड कॉलेज में चल रहे स्वच्छ भारत अभियान के समापन पर महाविद्यालय की भावी अध्यापिकाओं ने स्वच्छता बनाए रखने के लिए शपथ ली।
पौधरोपण के साथ इस अभियान की शुरूआत करके इसके अंतर्गत समुदाय व गोद लिए हुए गांव में लोगों को जागरूक करने के लिए विभिन्न प्रकार की गतिविधियां बताई। इसमें घरो की सफाई, गीले व सूखे कूड़े को अलग करना, कॉलेज प्रांगण की सफाई, कॉलेज के पार्क की सफाई, पोस्टर के माध्यम से, स्लोगन के माध्यम से, समुदाय में सफाई करके, घर घर जाकर लोगों को जागरूक करना, कपड़े के थैले बनाना, से नो टू प्लास्टिक पर रैली, महाविद्यालय द्वारा गोद लिए हुए गांव बामनोली, सांखोल व लाइनपार क्षेत्र में स्वच्छता के लिए जागरूकता रैली निकाली। इस अभियान के समापन पर वॉलंटियर्स ने अपने आसपास के वातावरण को स्वच्छ और साफ-सुथरा रखने के लिए शपथ ली और साथ ही अपने आसपास की जगह को सुंदर बनाने का संकल्प लेते हुए कहा कि वे गंदगी को दूर करके भारत माता की सेवा करेंगे व स्वच्छता के प्रति सजग रहेंगे। हर वर्ष सौ घंटे यानी हर सप्ताह दो घंटे श्रम दान करके स्वच्छता के इस संकल्प को चरितार्थ करेंगे। वे न तो स्वयं गंदगी करेंगे, न किसी और को करने देंगे और साथ ही स्वच्छता पखवाड़े के अंतर्गत गांव गांव और गली-गली स्वच्छ भारत मिशन का प्रचार करेंगे। कॉलेज की प्राचार्या डॉ. आशा शर्मा ने कहा कि स्वच्छता की शुरुआत हमें पहले स्वयं से करनी चाहिए। दुनिया के जो भी देश स्वच्छ दिखते हैं उसका कारण यह है कि वहां के नागरिक गंदगी नहीं करते और न ही होने देते हैं। इस कार्यक्रम का आयोजन आउटरीच सेल, वाईआरसी व एनएसएस द्वारा किया गया।

Top