Event Detail | Events & Activities | Azadi Ka Amrit Mahotsav, Ministry of Culture, Government of India

Event Detail

Go To Event List

आजादी का अमृत महोत्सव के तहत राष्ट्रीय वीरता पुरस्कारों के लिए आवेदन

Haryana

October 04, 2022

आजादी का अमृत महोत्सव के तहत राष्ट्रीय बाल कल्याण परिषद की ओर से देश में बहादुरी के कार्य करने वाले बच्चों से राष्ट्रीय वीरता पुरस्कारों के लिए आवेदन मांगे हैं। ऐसे बच्चे अथवा संस्था आगामी 15 अक्टूबर तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
  उपायुक्त प्रीति ने इस बारे में बताया कि भारतीय बाल कल्याण परिषद ने राष्ट्रीय वीरता पुरस्कार के लिए बहादुर बच्चों से 15 अक्टूबर, 2022 तक आवेदन आमंत्रित किए हैं। पुरस्कार के लिए आवेदन करने वाले बच्चों की आयु 6 वर्ष से 18 वर्ष के बीच होनी चाहिए और उनके द्वारा बहादुरी का कार्य पहली जुलाई, 2021 से 30 सितंबर, 2022 तक किया हुआ हो। ऐसे बहादुर बच्चे एवं संस्थान निर्धारित तिथि तक अपने आवेदन भारतीय बाल कल्याण परिषद को सभी निर्धारित नियमों सहित भेज सकते हैं।
  उन्होंने बताया कि भारतीय बाल कल्याण परिषद द्वारा जोखिम परिस्थितियों में बहादुरी का कार्य करने वाले बहादुर बच्चों को सम्मानित किया जाएगा। परिषद द्वारा देशभर में 25 बहादुर बच्चों को चार श्रेणी में पुरस्कार दिए जाएंगे। आवेदन प्राप्त करने के उपरांत परिषद द्वारा गठित कमेटी ऐसे बहादुर बच्चों का पुरस्कार के लिए चयन करेगी। बच्चों को पुरस्कार स्वरूप एक पदक, प्रमाण पत्र व नकद राशि देकर सम्मानित किया जाएगा। नकद राशि के रूप में बहादुर बच्चों को 40 हजार रुपए से लेकर एक लाख रुपए तक दिए जाएंगे।  

Top