Event Detail | Events & Activities | Azadi Ka Amrit Mahotsav, Ministry of Culture, Government of India

Event Detail

Go To Event List

गणतंत्र दिवस समारोह का आयोजन

Maharashtra

January 26, 2022

बुधवार, दिनांक 26 जनवरी 2022 को गणतंत्र दिवस के पावन अवसर पर महाराष्ट्र राज्य हिंदी साहित्य अकादमी एवं के. एम. अग्रवाल महाविद्यालय, कल्याण  के संयुक्त तत्वावधान में कई रंगारंग कार्यक्रम आयोजित हुए । आज़ादी के अमृत महोत्सव पर अकादमी द्वारा संपोषित यह आयोजन राष्ट्रीय एकता और अखंडता की मुख्य विचारधारा पर आयोजित था । महाविद्यालय के अध्यक्ष डॉ. आर. बि. सिंह जी के हाथों प्रातः ध्वजारोहण एवं ध्वज को सलामी के साथ इस आयोजन की शुरुआत हुई । एन. सी. सी. के विद्यार्थियों ने परेड, फ्लैग मार्च, सेक्शन अटैक समेत कई कार्यक्रम प्रस्तुत किए । एन. एस. एस. के विद्यार्थियों ने राष्ट्रीय प्रतीकों एवं "एक भारत श्रेष्ठ भारत जैसे" विषयों पर वक्तृत्व प्रस्तुत किए । आर्ट सर्कल के विद्यार्थियों ने आज़ादी के नायकों के त्याग एवं बलिदान को प्रतीकात्मक रूप में सांस्कृतिक कार्यक्रम के रूप में सुंदर तरीके से प्रस्तुत किया । इस अवसर पर प्रतियोगी परीक्षाओं से संबंधित पुस्तकें विद्यार्थीयों को उपहार रूप में प्रदान की गई । महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ अनिता मन्ना, उप प्राचार्य डॉ. राज बहादुर सिंह, डा. अनघा राने एवं श्री राजपूत सर कार्यक्रम में उपस्थित रहे ।  हिंदी विभाग के डा. मनीष कुमार मिश्रा जी ने आभार ज्ञापन में महाराष्ट्र राज्य हिंदी साहित्य अकादमी के पूर्व अध्यक्ष प्रोफ़ेसर एस. पी. दुबे जी एवं सदस्य सचिव श्री सचिन निंबालकर जी के सहयोग को विशेष रूप से रेखांकित किया । कोविड़ 19 प्रोटोकाल का पालन करते हुए यह पूरा आयोजन सफलता पूर्वक मनाया गया ।

Azadi Ka Amrit Mahotsav, Ministry of Culture, Government of India
Azadi Ka Amrit Mahotsav, Ministry of Culture, Government of India
Azadi Ka Amrit Mahotsav, Ministry of Culture, Government of India
Azadi Ka Amrit Mahotsav, Ministry of Culture, Government of India

Top