Event Detail | Events & Activities | Azadi Ka Amrit Mahotsav, Ministry of Culture, Government of India

Event Detail

Go To Event List

आजादी के अमृत महोत्सव वर्ष में स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का किया आयोजन

Haryana

September 25, 2022

सर्व समाज कल्याण सेवा समिति शाहाबाद द्वारा माता बाला सुन्दरी मन्दिर प्रांगण में आजादी के अमृत महोत्सव वर्ष में स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में समाजसेवी पंकुश कक्कड़ ने मुख्यातिथि व मनिंद्र सिंह घुम्मन ने विशिष्ट अतिथि के रूप में शिरकत की तथा दीप प्रज्वलित करके व रक्तदाताओं को बैच लगाकर शिविर का विधिवत्त शुभारंभ किया। मंच का संचालन समिति के प्रदेश अध्यक्ष रामेश्वर सैनी एवं सचिव नरेश शर्मा ने किया। कार्यक्रम के दौरान समिति के संरक्षक शाम लाल पोपली, प्रधान मदन लाल कथूरिया, उपप्रधान संज़ीव कुमार, कृष्ण गोपाल, सचिव नरेश शर्मा, सहसचिव अशोक आहुजा, कोषाध्यक्ष रणबीर वर्मा, संयोजक फूल सिंह, ऑडिटर राजीव कुमार शर्मा, मीडिया प्रभारी संजय बठला, सहसंयोजक नीरज छाबड़ा, सह प्रभारी पूनम कोहली, सविता मदान सहित अन्य सदस्यों ने मुख्यातिथि एवं सामाजिक व शैक्षणिक संस्थान के प्रतिनिधियो को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। 
समिति के प्रधान मदनलाल कथूरिया व सचिव नरेश शर्मा ने बताया कि आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में आयोजित इस रक्तदान शिविर में पार्थ ब्लड बैंक कुरूक्षेत्र से पंहुची टीम ने 110 यूनिट रक्त एकत्रित किया। इस अवसर पर पार्षद प्रवीण शर्मा, सुनील बतरा, रमेश कश्यप, तिलक राज अग्रवाल, पवन सचदेवा, बलदेव राज सेठी, आशु कथूरिया, नरेंद्र मदान, गुल्लू वर्मा सहित अन्य गणमान्य जन उपस्थित थे। बाक्स: समाजसेवी पवन सचदेवा ने किया 64 वीं बार रक्तदान समिति द्वारा आयोजित रक्तदान शिविर के दौरान समाजसेवी पवन सचदेवा ने 64 वीं बार रक्तदान किया। पवन सचदेवा ने बताया कि उन्होंने 18 वर्ष की उम्र में पहली बार रक्तदान किया था। उन्होंने कहा कि 18 से 60 वर्ष तक की उम्र तक रक्तदान किया जा सकता है जिसमें प्रत्येक पुरुष 3 व प्रत्येक महिला 4 महीने बाद रक्तदान कर सकती है।प्रत्येक महिला व पुरुष को रक्त दान अवश्य करना चाहिए। उन्होंने कहा कि उनके द्वारा चलाए जा रहे अंगदान, रक्तदान एवं देहदान करने का अभियान के तहत अभी तक 493 लोगों ने मृत्यु उपरांत अपनी आंखों का दान किया है और एक लाख से अधिक लोगों ने इसके लिए रजिस्ट्रेशन किया है। इसके अलावा 15 हजार लोगों ने अंगदान करने का फार्म भरा है। 

Top