Event Detail | Events & Activities | Azadi Ka Amrit Mahotsav, Ministry of Culture, Government of India

Event Detail

Go To Event List

आजादी के अमृत महोत्सव वर्ष में विश्व साक्षरता दिवस समारोह आयोजित

Haryana

September 25, 2022

रोटरी, रोट्रैक्ट एवं इनरव्हील क्लब लाडवा की तरफ से आजदी के अमृत महोत्सव को समर्पित विश्व साक्षरता दिवस के उपलक्ष्य में सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस समारोह में लाडवा व आस-पास क्षेत्र के करीब 22 प्रतिभाशाली शिक्षकों को सम्मानित किया गया। यह शिक्षक सरकारी व गैर-सरकारी स्कूलों के करीब 2 हजार अध्यापकों में से चुने गए थे। चुने गए अध्यापकों को उनकी कार्यशैली, व्यवहार, नैतिकता, कार्य क्षमता व लगन को देखकर सम्मानित किया गया। समारोह में हलका विधायक मेवा ङ्क्षसह मुख्यातिथि के रूप में शामिल हुए, जबकि थ्री सी चेतन्य करियर कंसलटेंट के डायरेक्टर हरनेक ङ्क्षसह विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। प्रौजेक्ट चेयरमैन अंकुर गुप्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि थ्री सी चेतन्य सेंटर में आयोजित इस समारोह का शुभार मुख्यातिथि व विशिष्ट अतिथि द्वारा द्वीप प्रज्ज्वलित करके किया गया। रोटरी क्लब के प्रधान विशाल मित्तल ने अतिथियों व शिक्षकों का स्वागत किया और सहायक मंडलाध्यक्ष अमित सिंघल ने कार्यक्रम के उद्देश्य के बारे में विस्तार से जानकारी दी। समारोह में प्रतिभाशाली शिक्षकों को नेशन बिल्डर अवार्ड व सम्मान की प्रतीक पगड़ी पहनाकर सम्मानित किया गया। 
इस अवसर पर मुख्यातिथि विधायक मेवा ङ्क्षसह ने शिक्षकों को शिक्षा के माध्यम से बच्चों को प्राचीन सभ्यता से जुड़े संस्कार प्रदान करने के लिए प्रेरित करते हुए कहा कि आज का वर्तमान हमारा कल का भविष्य है, जिसे बेहतर तरीके से तराशने में अध्यापक का अहम रोल रहता है। समारोह में रोटरी प्रधान विशाल मित्तल, सचिव दीपक सिंघल, इनरव्हील प्रधान परमीत कौर देव, अरुण करूड़वाल, राकेश खुराना, दुर्गेश गोयल, सुमीत गर्ग सहित क्लब के अन्य सदस्य व शिक्षक उपस्थित थे।

Top