आजादी के अमृत महोत्सव की श्रृंखला में हरियाणा राज्य बाल कल्याण परिषद, हरियाणा के तत्वावधान में स्थानीय बाल भवन प्रांगण में खण्ड फतेहाबाद के बच्चों हेतु राष्ट्रीय चित्रकला की खंड स्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें खंड फतेहाबाद के निजी व सरकारी विद्यालयों के लगभग 150 बच्चों द्वारा भाग लिया गया। इस अवसर पर उपमंडलाधीश राजेश कुमार ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करते हुए प्रतियोगिता में भागीदारी करने वाले बच्चो का हौंसला बढ़ाया। प्रतियोगिता में विभिन्न स्कूली बच्चों ने अपनी-अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करते हुए पर्यावरण व जल संरक्षण, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओं, महिला सशक्तिकरण सहित अनेक विषयों पर पेंटिंग की।जिला के दुर-दराज क्षेत्रो में रहने वाले बच्चों की प्रतिभागिता सुनिश्चित करने हेतु यह आयोजन खंड स्तर पर किया जा रहा है, ताकि बच्चो के अन्दर छुपी हुई प्रतिभा को निखारा जा सके। इसके साथ-साथ इन प्रतियोगिताओं का मुख्य उद्देश्य बच्चों को एक मंच प्रदान करना है।
