Event Detail | Events & Activities | Azadi Ka Amrit Mahotsav, Ministry of Culture, Government of India

Event Detail

Go To Event List

आजादी का अमृत महोत्सव की श्रृंखला में कार्यशाला का आयोजन

Haryana

September 22, 2022

फतेहाबाद- आजादी का अमृत महोत्सव की श्रृंखला में भोडिया खेड़ा स्थित चौ. मनीराम गोदारा राजकीय महिला महाविद्यालय में अनुसूचित जाति से संबंधित विद्यार्थियों के लिए छात्रृवत्ति की जानकारी के लिए एक कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला का शुभारंभ करते हुए प्राचार्य डॉ. राजेश मेहता ने छात्राओं से आह्वान किया कि उच्च शिक्षा के लिए सदैव प्रयासरत रहना चाहिए ताकि जीवन में सफलता प्राप्त की जा सके। कार्यशाला में डॉ. भरत लाल ने विद्यार्थियों को स्कॉलरशिप के संबंध में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने उन सभी दस्तावेजों के विषय में विस्तार से बताया जिनके द्वारा स्कॉलरशिप हेतु ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों को समय-समय पर केंद्र व हरियाणा सरकार द्वारा चलाई जा रही कल्याणकारी योजनाओं के बारे में ऑनलाइन देखते रहना चाहिए। डॉ. राकेश ने विद्यार्थियों को स्कॉलरशिप के संबंध में आने वाली समस्याओं से अवगत कराया। इस अवसर पर डॉ. सतीश ने भी विद्यार्थियों को स्कॉलरशिप के संबंध में जानकारी देकर उनका ज्ञानवर्धन किया।

Top