आजादी के अमृत महोत्सव की श्रृंखला में जिला में रेडक्रॉस की स्थापना के 25 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में जिला रेडक्रॉस सोसायटी कार्यालय में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के दौरान रेडक्रॉस से जुड़े वॉलिंटियर व प्राथमिक सहायता का प्रशिक्षण ले रहे युवाओं को किसी भी प्रकार के नशे से दूर रहने की शपथ दिलाई गई। जिला रेडक्रॉस सोासयटी के सचिव सुरेंद्र श्योरण ने युवाओं से आह्वान किया कि वे समाज व राष्ट्र के निर्माण के लिए हमेशा तैयार रहें और अपनी ऊर्जा का प्रयोग समाज की भलाई के लिए करें। उन्होंने कहा कि युवा वर्ग विशेष तौर पर ग्रामीण आंचल में नशे के खिलाफ एक जागरूकता अभियान चलाएं ताकि युवा नशे से दूर रहें। उन्होंने कहा कि नशे पदार्थों का सेवन व्यक्ति के स्वास्थ्य के लिए हानिकारक है। इसके साथ ही परिवार व समाज के लोगों पर भी इसका बुरा प्रभाव पड़ता है।
