आज़ादी का अमृत महोत्सव की श्रृंखला में साेफिया कॉलेज में मदर मटिल्डा महिला बास्केटबाॅल प्रतिस्पर्धा की विजेता छात्राओं काे सम्मानित करने हेतु सम्मान कार्यक्रम का आयोजन किया गया। साेफिया कॉलेज में मदर मटिल्डा महिला बास्केटबाॅल प्रतिस्पर्धा में खिलाड़ियों ने जमकर दमखम दिखाया। प्रतियोगिता में 20 कॉलेज व स्कूल के 160 से अधिक प्रतिभागियों ने भाग लिया। स्कूल वर्ग में बास्केटबॉल में सेंट मेरिज ने खिताब जीता। सीनियर जिला स्तरीय बास्केटबॉल प्रतियोगिता फाइनल में भी सेंट मेरिज ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। विद्यालय प्राचार्य सिस्टर अनुषा ने छात्राओं को खेल में आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहित किया। विजेता छात्राओं में कनिष्का कुमावत, पलक टांक, फाइजा, गुनगुन, सुनिधि राव, दृष्टि, वंशिका, सोम्या, सान्या, तमन्ना धारीवाल, यशस्वी थी और टीम कोच मनोज शर्मा व जेनिफर थे।
