आजादी का अमृत महोत्सव की श्रृंखला में प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस के उपलक्ष्य में दो अक्टूबर तक मनाए जा रहे स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा के तहत रतिया के विधायक लक्ष्मण नापा ने भाजपा जिलाध्यक्ष बलदेव ग्रोहा के साथ गांव नागपुर में सफाई अभियान का आगाज किया। उन्होंने कहा कि स्वच्छता में भगवान का वास होता है। हर व्यक्ति को स्वच्छता पर विशेष ध्यान देना चाहिए। उन्होंने कहा कि जहां स्वच्छता होगी वहां बीमारियां भी नहीं पनप सकेंगी। उन्होंने कहा कि पूरे देश में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस के उपलक्ष्य में स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा मनाया जा रहा है। इसके तहत जिलाभर में भी भाजपा कार्यकर्ताओं सहित आमजन मासन द्वारा हर्षोल्लास के साथ पखवाड़ा मनाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि पखवाड़ा के तहत सफाई अभियान, पौधारोपण, रक्तदान शिविर सहित विभिन्न कार्यक्रम समाज व देशहित के लिए जा रहे हैं। यह पखवाड़ा आगामी दो अक्टूबर तक चलेगा। उन्होंने कहा कि समाज, राष्ट्र के लिए स्वच्छता का बड़ा महत्व है। उन्होंने नागरिकों से आह्वान करते हुए कहा कि वे स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा में अपना अपेक्षित सहयोग दें। पखवाड़ा के तहत अपने गांव, कस्बों तथा आसपास के क्षेत्रों में सफाई अभियान चलाएं ताकि वातावरण को साफ व सूथरा रखा जा सके।
