Event Detail | Events & Activities | Azadi Ka Amrit Mahotsav, Ministry of Culture, Government of India

Event Detail

Go To Event List

श्री विश्वकर्मा कौशल विश्वविद्यालय द्वारा जल जीवन मिशन में 6 दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम समापन

Haryana

September 19, 2022



जन स्वास्थय  अभियांत्रिकी विभाग के पंप ऑपरेटरो के लिए  श्री विश्वकर्मा कौशल विश्वविद्यालय द्वारा जल जीवन मिशन में पूर्व अधिगम की मान्यता आरपीएल के अंतर्गत आयोजित छरू दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का  समापन किया गया।  कार्यक्रम के दौरान जिला पलवल के खंड पलवल, पृथला, हथीन, हसनपुर, बड़ोली के पंप ऑपरेटर्स ने भाग लिया।  प्रशिक्षण के दौरान पंप ऑपरेटरो को उनके कार्य से सम्बंधित  प्रशिक्षण दिया गया, जिसमे पानी की सप्लाई अच्छी तरह से देना , मोटर पंप के रख - रखाव का उचित ध्यान रखना, फ़िल्टर, वोल्ट्ज मीटर, एम्पेयर मीटर लाइट आदि के रखरखाव शामिल रहे।  पंप ऑपरेटर्स को व्यावहारिक तौर पर भी प्रशिक्षण दिया गया, ताकि वह अपने ज्ञान में और वृद्धि कर सकें।  छरू दिवसीय प्रशिक्षण में ट्रेनर वीरेंदर गौर ने तकनीकी तौर पर जानकारी दी, ताकि वह अच्छे से प्रशिक्षण प्राप्त कर सकें।  

समापन के अवसर पर मुख्य अतिथि के तौर पर जन स्वास्थ्य  अभियांत्रिकी विभाग के कार्यकारी अभियंता दीपेंद्र राज सिंह उपस्थित रह।  उन्होंने विभाग के सभी पंप ऑपरेटर्स से छरू दिन के दौरान दिए गयी प्रशिक्षण की प्रतिक्रिया ली और कहा की यह छरू दिन आपकी कार्य प्रणाली में बदलाव ला सकते हैं।  ऐसे कार्यक्रमों के आयोजन का लक्ष्य कार्यशैली में बदलाव तथा जागरूकता लाना होता है, ताकि जनसेवा को और अधिक लगन से किया जा सके।  जन स्वास्थय  अभियांत्रिकी विभाग जन जन तक पानी पहुंचाने के लिए प्रतिबद्ध  हैं। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि आप सभी उसी कड़ी का हिस्सा हैं।  इसलिए जो सीखा हैं उसे अमल में लाए  और लोगो को स्वच्छ पानी पहुंचाने के कार्य में कौशलपूर्ण ढंग से करें।  

Top