Event Detail | Events & Activities | Azadi Ka Amrit Mahotsav, Ministry of Culture, Government of India

Event Detail

Go To Event List

विकास एवं पंचायत मंत्री ने गांव हंसावाला में अमर शहीद जयपाल गिल की प्रतिमा का अनावरण

Haryana

September 19, 2022

आजादी के अमृत महोत्सव की श्रृंखला में प्रदेश के विकास एवं पंचायत मंत्री देवेंद्र सिंह बबली ने उपमंडल के गांव हंसावाला में अमर शहीद जयपाल गिल की पुण्य तिथि के अवसर पर उनकी प्रतिमा का अनावरण किया। उल्लेखनीय है कि पिछले वर्ष 30 वर्षीय शहीद जयपाल गिल जम्मू के कुपवाड़ा में ड्यूटी के दौरान शहीद हो थे। इस अवसर पर शहीद जयपाल गिल को श्रद्धांजलि देने के लिए विशाल रक्तदान शिविर लगाया गया, जिसमें पुरूषों के साथ महिलाओं ने भी बढ़चढ़ कर भाग लिया। इस अवसर पर अमर शहीद जयपाल गिल के पिता वेदप्रकाश, शहीद की माता पताशो देवी, शहीद की पत्नी व शहीद के भाई मनोज गिल भी मौजूद रहे।

कैबिनेट मंत्री देवेन्द्र सिंह बबली ने कहा कि शहीद राष्ट्र की अनमोल धरोहर हैं और हमें शहीदों को पूरा मान सम्मान देना चाहिए। उन्होंने कहा कि 10 अप्रैल, 1988 को जन्मे अमर शहीद जयपाल गिल महान देशभक्त थे, जिन्होंने भारत मां की रक्षा करते हुए अपने प्राणों की बलि दी। उन्होंने कहा कि ऐसे महान देशभक्तों पर हमें न केवल गर्व है, बल्कि युवा पीढ़ी को उनसे प्रेरणा लेनी चाहिए तथा सेना में भर्ती होकर देश की रक्षा करनी चाहिए। यहां के वीर जवानों ने हमेशा से दुश्मनों के दांत खट्टे करते हुए उनसे जमकर मुकाबला किया है और गोली पीठ में नहीं बल्कि छाती में खाते हुए अपनी कुर्बानियां दी हैं, जिससे यह साबित होता है कि यहां का जवान बहादुर और निडर है। शहीद जवानों के बलिदान को कभी बुलाया नहीं जा सकता, लेकिन शहीदों की याद में रक्तदान शिविर लगाकर शहीदों को याद किया जाए जिससे नौजवानों को भी प्रेरणा मिले और वे भी देश सेवा के लिए प्रेरित हो।

Azadi Ka Amrit Mahotsav, Ministry of Culture, Government of India
Azadi Ka Amrit Mahotsav, Ministry of Culture, Government of India

Top