Event Detail | Events & Activities | Azadi Ka Amrit Mahotsav, Ministry of Culture, Government of India

Event Detail

Go To Event List

पत्रकार दिवस का आयोजन

Maharashtra

January 06, 2022

कोरोना की लहर आई और चली गई , अब फिरवापस लौट रही है, वायरस के फैलाव से कोरोना की लहर बाहर आई , लेकीन मन पे छिपे वायरस का भय बाहर निकलना चाहिऐ ! ज्यादा विचार करना टालना चाहिए , खुशी जिवनयापन करे यह बात मनोविशेषज्ञ डा. रत्नाकर बांडेबुचे ने कही !
   

जिला सूचना कार्यालय व्दारा स्वतंत्रता के अमृत महोत्सव वर्ष निमित्त पत्रकार दिवस का आयोजन किया गया था ! पत्रकारों के लिये कोरोनाकाल में मानसिक स्वास्थ्य की आवश्यकता विषय पर डा.बांडेबुचे बाले रहे थे ! मंच पर जिलाधिकारी संदीप कदम, जिला सूचना अधिकारी शैलजा वाघ दांदले उपस्थित थी ! पत्रकारिता के काल में माध्यमों को अनेक आव्हान का सामना करना पडता है, माध्यम क्षेत्र में काम करने वालों  को तनाव से दो-दो हाथ करना पडता है, जिसके लिये मानसिक स्वास्थ्य का स्वस्थ रहना आवश्यक होने की बात प्रस्तावना में शैलजा वाघ दांदले ने कही ! वरिष्ठ समाजसेविका सिंधुताई सपकाल को आदरांजलि दी गई ! पत्रकार संघ के अध्यक्ष चेतन भैरम ने अनेक पत्रकारों व्दारा लियाने के उपरांत गोसेखुर्द प्रकल्प के संदर्भ मे जानकारी दी ! आदर्श व सकारात्मक पत्रकारिता करने का आव्हान किया ! जिलाधिकारी ने अध्यक्ष पद से मानसिक स्वास्थ्य को अत्यंत महत्पुर्ण बताया , प्रिंट इलेक्ट्रॉनिक व सोशल मिडीया से नियमित सहयोग करने का उल्लेख किया ! कार्यक्रम का संचालन डा. बबन मेश्राम ने किया ,आभार पंढरी लुटे ने माना ! जिला सूचना कार्यालय व्दारा विनु लेकुले, हीरालाल तलमले, तुषार उरकांदे, रवि उईके, घनश्याम सपाटे, सुनील फुलसुंगे, उमेश गणवीर ने कार्यक्रम की सफलता के लिए सहयोग किया !

Azadi Ka Amrit Mahotsav, Ministry of Culture, Government of India
Azadi Ka Amrit Mahotsav, Ministry of Culture, Government of India
Azadi Ka Amrit Mahotsav, Ministry of Culture, Government of India

Top